एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने समारोह के बाद एकेडमिक एक्टिविटी सेंटर में दोपहर का भोजन किया।
गढ़वाल: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय(HNB Garhwal Central University) के दीक्षांत समारोह(convocation) में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू(President Draupadi Murmu arrived as chief guest) ने समारोह के बाद विश्वविद्यालय के चौरास परिसर(Chauras Complex) में स्थित एकेडमिक एक्टिविटी सेंटर(Academic Activity Center) में दोपहर का भोजन किया। भोजन के दौरान राष्ट्रपति(president) को पहाड़ी व्यंजन(Pahari cuisine) खासकर गहत की दाल से बने फाणू, झंगोरे की खीर, कोदे की रोटी और पहाड़ी रायता(Phaanu, Jhangore ki Kheer, Kode ki Roti and Pahari Raita) बहुत पसंद आए। इस मौके पर उत्तराखंड(uttarakhand) के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह(Governor Lieutenant General (Senior) Gurmeet Singh) भी राष्ट्रपति के साथ मौजूद रहे | विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल(Vice Chancellor Prof. Annapurna Nautiyal) की तरफ से राष्ट्रपति के भोजन को लेकर विशेष व्यवस्था करवाई गई थी। भोजन में पहाड़ी व्यंजन भी शामिल थे,जिनकी राष्ट्रपति के साथ ही राज्यपाल ने भी काफी तारीफ की | उत्तराखंड राज्यआज अपना 24वां स्थापना दिवस मना रहा है। उमंग और ऊर्जा के साथ उत्तराखंड जब अपना 24वां स्थापना दिवस मना रहा है तो इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु(President Draupadi Murmu) अपनी उपस्थिति से इस पल को गरिमा प्रदान करती दिखेंगी। बात दें उत्तराखंड राज्य लंबे जन आंदोलन और राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान का प्रतिफल है और राज्य ने गठन के 23 वर्षों की अवधि में कई मोर्चों पर सफलता प्राप्त की है।