प्रदेश भर में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जंगल से बाहर की आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार की चहल कदमी बढ़ने लगी है. जिससे आबादी वाले क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है
श्रीनगर. प्रदेश भर में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जंगल से बाहर की आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार की चहल कदमी बढ़ने लगी है. जिससे आबादी वाले क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. खबर गढ़वाल से है जहां आबादी वाले इलाके में गुलदार की दस्तक से लोगों में हड़कंप मच गया है.
आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार की तस्वीरें भी कैमरे में कैद हुई है. और वीडियो भी जबरदस्त वायरल हो रहा है. यह वीडियो श्रीनगर के घटिया महादेव के पास का है. जहां गुलदार की मूवमेंट दिखाई दे रही है. इससे पहले भी गढ़वाल में कई इलाकों में गुलदार घूमता हुआ दिखाई दिया है. गुलदार के घूमने से लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है.
श्रीनगर के कई क्षेत्रों में गुलदार का खौफ अभी कम नहीं हुआ है। वह लगातार क्षेत्र बदलकर आबादी में पहुंच रहा है। जिसके खौफ से ग्रामीणों की नींद उड़ गई है. आपको बता दें पिछले कुछ समय से क्षेत्र में गुलदार जानवरों को अपना निशाना बना चुका है. आबादी में घूम रहे गुलदार से ग्रामीणों को जान माल का खतरा सताने रखा है, क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती आवाजाही से ग्रामीणों भी शाम ढलते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं.