पौड़ी जिले के श्रीनगर गंगानाली क्षेत्र में मासूम को गुलदार घर के आंगन से घसीटकर ले गया. 7 वर्षीय मासूम सिया को खोजने के प्रयास किए गए तो मासूम घटनास्थल से 100 मीटर दूर झाड़ियों में बेहोशी मिली।
UTTARAKHAND NEWS-: पौड़ी जिले (Pauri district) के श्रीनगर गंगानाली क्षेत्र में सुबह करीब 8 बजे एक मासूम को गुलदार घर के आंगन से घसीटकर ले गया. 7 वर्षीय मासूम सिया को खोजने के प्रयास किए गए तो मासूम घटनास्थल से 100 मीटर दूर झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिली, इस घटना के बाद वन विभाग की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई, मासूम पर गुलदार ने हमला किया.
जिस पर मासूम का उपचार बेस अस्पताल (Base hospital) में डॉक्टर्स कर रहे हैं इस घटना पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने अस्पताल प्रशासन से बच्चे को उचित इलाज देने के निर्देश दिए हैं और वन विभाग और प्रशासन को घटना का संज्ञान लेने के निर्देश दिए जिस पर मौके के लिए प्रशासन और वन विभाग की टीम रवाना हो गई है, वन विभाग के खिलाफ लोगो ने आक्रोश जाहिर किया है संजय फौजी ने मासूम को तत्परता दिखकर अस्पताल पहुंचाया।