उत्तराखंड में पिछले 10 साल में बढ़े 30 फीसदी मतदाता, जानिए क्या हैं आंकड़े

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. चलिए आपको बताते हैं इस साल कितने मतदाता उत्तराखंड में बढ़े हैं.

उत्तराखंड में पिछले 10 साल में बढ़े 30 फीसदी मतदाता, जानिए क्या हैं आंकड़े
JJN News Adverties

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. चलिए आपको बताते हैं इस साल कितने मतदाता उत्तराखंड में बढ़े हैं. प्रदेश में वोटरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 10 साल में उपखंड में 30 प्रतिशत मतदाता बढ़े हैं. राज्य में 2012 से 2022 में मतदाताओं की संख्या में 30 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है. जबकि इससे पहले साल 2002 से 2012 में राज्य में 20% मतदाता बढ़े थे. यह जानकारी एसडीसी फाउंडेशन के द्वारा सामने आई है.

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2002 में उत्तराखंड में तकरीबन 52 लाख मतदाता थे। फिर 2012 में ये संख्या बढ़कर तकरीबन 63 लाख हो गई थी। फिर अब 2022 में मतदाताओं की संख्या 83 लाख के करीब पहुंच चुकी है.

देहरादून के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदाता बढ़े हैं। पिछले 10 वर्षों में इस विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में 72 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। धर्मपुर के अलावा रुद्रपुर, डोईवाला, सहसपुर, कालाढूंगी, काशीपुर, रायपुर, किच्छा, भेल रानीपुर और ऋषिकेश की टॉप 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में सबसे ज्यादा, 41 प्रतिशत से 72 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हुई है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties