देश के युवा (youth of india) लगातार अपनी उपलब्धियों के चलते देश का नाम रोशन करते आए है। युवाओं की लगन और मेहनत के आगे कोई भी परेशानी ज्यादा देर नहीं टिक पाती।
देश के युवा(youth of india) लगातार अपनी उपलब्धियों के चलते देश का नाम रोशन करते आए है। युवाओं की लगन और मेहनत के आगे कोई भी परेशानी ज्यादा देर नहीं टिक पाती। ऐसे ही एक युवा जिनका नाम शिवम बंगवाल है वो अपने दम पर 3 कंपनियों को चला रहे है .
शिवम बंगवाल उत्तराखंड के श्रीनगर के रहने वाले है. और एक पहाड़ी इलाके में रहने के चलते उन्हें हमेशा से ही काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने अपनी 12वी तक की पढ़ाई श्रीनगर से ही पूरी की है और फिर आगे की पढ़ाई के लिए वे चंडीगढ़ गए जहा उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ डिजिटल ब्रांडिंग की दुनिया में अपने कदम रखे। और कम उम्र में ही शिवम 3 स्टार्ट अप कंपनियों को चला रहे है।
उनकी एक कंपनी का नाम पैंथर है, वहीं दूसरी का नाम यूथिस्तान मीडिया है. जो श्रीनगर में है। शिवम की तीसरी कंपनी इंग्लैंड में है जिसका नाम पीपल न्यूज़ क्रॉनिकल है। देश के साथ ही वे प्रदेश में भी अपना नाम कमा रहे है।
इन कंपनियों की मदद से उन्होंने कई फेमस हस्तियों और बड़े ब्रांड्स के साथ मिलकर देश विदेश की खबरों को लोगों तक पहुंचाया और इसके माध्यम से सेवाएं भी दी हैं। शिवम ने अपने एक इंटरव्यू बताया कि उन्हें श्रीनगर में इंटरनेट की दिक्कत के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। खराब इंटरनेट सेवाओं के चलते डिजिटल मार्केटिंग (shivam bangwal digital marketer) को अपना करियर चुनना बहुत ही चुनौतीपूर्ण था लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। और जो ठाना वो करके दिखाया।
मध्यम वर्ग से होने के कारण शिवम के सामने एक और बड़ी चुनौती पैसों की भी थी। लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी परेशानियों को अपने काम के आगे नहीं आने दिया। दिन-रात मेहनत की और आज उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं जहां पहुंचने का सपना आज भी कई युवा देखते है। वो वाकई ही देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा साबित होते है।