कोटद्वार: यहाँ ब्रेक फैल होने से सवारियों से भरी बस पलटी,बड़ा हादसा होने से टला ! 

घटना गुरुवार शाम की है। बस कोटद्वार से सवारियां लेकर रिखणीखाल की ओर जा रही थी, की तभी अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए और बस अनियंत्रित होकर पिपलाचौड़ के पास सड़क पर पलट गई।

कोटद्वार: यहाँ ब्रेक फैल होने से सवारियों से भरी बस पलटी,बड़ा हादसा होने से टला ! 
JJN News Adverties

Kotdwar Bus Accident: बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड(uttarakhand) में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में एक और हादसा राज्य के कोटद्वार(kotdwar) से जुड़ा है जहां सवारियां लेकर रिखणीखाल(Rikhnikhal) की ओर जा रही बस अनियंत्रित होकर पिपलाचौड़(piplachod) के पास सड़क पर पलट गई। हालांकि इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ साथ ही गनीमत रही की बस सड़क पर ही पलटी अगर बस नीचे की ओर गिरती तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। 

जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार शाम की है। बस कोटद्वार से सवारियां लेकर रिखणीखाल की ओर जा रही थी, की तभी अचानक बस के ब्रेक फेल(brake fail) हो गए और बस अनियंत्रित होकर पिपलाचौड़ के पास सड़क पर पलट गई।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और sdrf की टीम को दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और sdrf की टीम मौके पर पहुंची और घायलो का रेस्क्यू(rescue) शुरू कर दिया। सभी घायलों को एम्बुलेंस(ambulance) के जरिए कोटद्वार के बेस अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में सभी घायलों को मामूली चोटें आई है,जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties