लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने अब खुलकर हरक के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है। सोमवार को भाजपा मुख्यालय में दिलीप ने सीधे हरक के परिवार पर हमला साधा है।
हरक सिंह रावत के भाजपा छोड़ने के बाद प्रदेश में राजनीति गरम गई है इधर हरक ने भाजपा छोड़ी तो उधर सरिता आर्य कॉंग्रेस छोड़ भाजपा के खेमे में शामिल हो गई ओर इन दोनों ही मामलों मे चुनाव के टिकट ने अहम भूमिका निभाई है जहाँ हरक ने अपनी बहु के लिए टिकट मांग लिया तो सरिता आर्य खुद को टिकट न मिलने से बागी हो गई,लेकिन हरक सिंह रावत के भाजपा से बाहर होने से जिनको सबसे ज्यादा राहत मिली है वो है बीजेपी के लैंसडाउन से विधायक दिलीप रावत जो पिछले दिनों काफी परेशान थे क्योंकि हरक सिंह रावत ने उनकी सीट से अपनी बहु के लिए टिकट की मांग की थी तो लग रहा था कि दिलीप का टिकट काटकर बीजेपी हरक की पुत्रवधू को दे देगी लेकिन हरक सिंह रावत को ना केवल बीजेपी ने टिकट देने से इनकार किया बल्कि उनको पार्टी से भी बर्खास्त कर दिया है जिसके बाद से दिलीप रावत की खुशी का ठिकाण नही है, लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने अब खुलकर हरक के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है। सोमवार को भाजपा मुख्यालय में दिलीप ने सीधे हरक के परिवार पर हमला साधा है। उन्होंने कहा की ये फैसला पार्टी ने बहुत पहले ले लेना चाहिए था पर कोई नही देर आए दुरुत आए, उन्होंने पार्टी के इस फैसले को बिल्कुल सही ठहराया है।