हरक सिंह रावत पर लैंसडाउन के विधायक दिलीप रावत ने किया तीखा प्रहार

लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने अब खुलकर हरक के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है। सोमवार को भाजपा मुख्यालय में दिलीप ने सीधे हरक के परिवार पर हमला साधा है।

हरक सिंह रावत पर लैंसडाउन के विधायक दिलीप रावत ने किया तीखा प्रहार
JJN News Adverties

हरक सिंह रावत के भाजपा छोड़ने के बाद प्रदेश में राजनीति गरम गई है इधर हरक ने भाजपा छोड़ी तो उधर सरिता आर्य कॉंग्रेस छोड़ भाजपा के खेमे में शामिल हो गई ओर इन दोनों ही मामलों मे चुनाव के टिकट ने अहम भूमिका निभाई है जहाँ हरक ने अपनी बहु के लिए टिकट मांग लिया तो सरिता आर्य खुद को टिकट न मिलने से बागी हो गई,लेकिन हरक सिंह रावत के भाजपा से बाहर होने से जिनको सबसे ज्यादा राहत मिली है वो है बीजेपी के लैंसडाउन से विधायक दिलीप रावत जो पिछले दिनों काफी परेशान थे क्योंकि हरक सिंह रावत ने उनकी सीट से अपनी बहु के लिए टिकट की मांग की थी तो लग रहा था कि दिलीप का टिकट काटकर बीजेपी हरक की पुत्रवधू को दे देगी लेकिन हरक सिंह रावत को ना केवल बीजेपी ने टिकट देने से इनकार किया बल्कि उनको पार्टी से भी बर्खास्त कर दिया है जिसके बाद से दिलीप रावत की खुशी का ठिकाण नही है, लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने अब खुलकर हरक के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है। सोमवार को भाजपा मुख्यालय में दिलीप ने सीधे हरक के परिवार पर हमला साधा है। उन्होंने कहा की ये फैसला पार्टी ने बहुत पहले ले लेना चाहिए था पर कोई नही देर आए दुरुत आए, उन्होंने पार्टी के इस फैसले को बिल्कुल सही ठहराया है।  

JJN News Adverties
JJN News Adverties