तराई पूर्वी वन प्रभाग की जौलसाल रेंज के अंतर्गत मगरमच्छ ने देवहा नदी में युवक पर हमला कर दिया | बता दें सूचना पर पहुंची वन विभाग, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवक की खोज के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया
Uttarakhand News:- तराई पूर्वी वन प्रभाग की जौलसाल रेंज के अंतर्गत मगरमच्छ(Crocodile) ने देवहा नदी में युवक पर हमला कर दिया | आपको बात दें सूचना पर पहुंची वन विभाग(Forest Department), पुलिस(Police) और एसडीआरएफ(SDRF) की टीम ने युवक की खोज के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन(rescue operation) चलाया लेकिन फिलहाल युवक का कुछ पता नहीं चल पाया | जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बनबसा थाना क्षेत्र के बरकी डांडी कैथुलिया गांव निवासी 16 साल के दलजीत सिंह अपने बड़े भाई गुरदेव सिंह और पिता बलकार सिंह के साथ मवेशियों के लिए चारा लेने गया था | देवहा नदी पार करने के दौरान दलजीत सिंह को मगरमच्छ ने अपने जबड़े में पकड़ लिया और नदी के गहरे पानी में खींच लिया | इस दौरान पिता और भाई ने दलजीत को बचाने की कोशिश की लेकिन वो दोनों मगरमच्छ के चंगुल से बचा नहीं पाए | वहीं घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग दक्षिणी जौलासाल, पुलिस और SDRF की टीम देवहा नदी कैथुलिया के समीप घटनास्थल पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया ,युवक की तलाश जारी है |
वहीं दूसरी ओर कोटद्वार(Kotdwar) विधानसभा के कालागढ़ इलाके की एक महिला को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया। ये घटना बुधवार देर शाम की है। जब महिला खाना खाने के बाद आँगन में बर्तन रखने आई थी। उसी दौरान घात लगाए बाघ ने महिला पर पीछे से हमला कर दिया। घायल महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। महिला के शव को कोटद्वार बेस अस्पताल(Base Hospital) लाया गया है, जहां पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।