Latest Haldwani News: तुर्की में भूकंप के बाद से उत्तराखंड का युवक लापता

बीते 6 फरवरी को तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप से पूरे विश्व में शोक की लहर छाई हुई है

Latest Haldwani News:  तुर्की में भूकंप के बाद से उत्तराखंड का युवक लापता
JJN News Adverties

Latest Haldwani News:  तुर्की में भूकंप के बाद से उत्तराखंड का युवक लापता : बीते 6 फरवरी को तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप से पूरे विश्व में शोक की लहर छाई हुई है। इस प्राकृतिक आपदा ने जहां एक ओर 11 हजार से अधिक लोगों को काल के गाल में समा दिया। वहीं हजारों लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।जानकारी के मुताबिक इनमें 10 भारतीय भी शामिल हैं, जो तुर्की के विभिन्न इलाकों में फंसे हुए हैं। जिनमें से उत्तराखण्ड का रहने वाला एक युवक लापता बताया गया है। 
जी हां… राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र के रहने वाले विजय कुमार गौड़ भूकंप के बाद से लापता बताए जा रहे हैं। परिजनों के मुताबिक वो 22 जनवरी को कंपनी के काम से तुर्की गया था। उनका कहना है कि जिस होटल में विजय रूका हुआ था ,भूकंप से उसकी इमारत भी ध्वस्त हो गई है। ऐसे में विजय से कोई भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। उनका कहना है कि ,विजय के मोबाइल पर घंटी तो जा रही है, लेकिन कोई जबाव नहीं मिल रहा है। उन्होंने तुर्की स्थित भारतीय दूतावास में भी संपर्क साधा लेकिन, विजय के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। आपको बता दे कि मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के जयहरीखाल ब्लॉक के ग्राम दकसुण निवासी विजय कुमार गौड़ बेंगलुरू की ऑक्सीप्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि वर्तमान में विजय का परिवार नेगी चौक कोटद्वार में रहता है। विजय के बड़े भाई अरूण के मुताबिक 22 जनवरी को कंपनी के काम से तुर्की गया विजय अवसर नामक होटल में रूका था। उनका कहना है कि 6 फरवरी की सुबह 4 बजे आए भूकंप में होटल ध्वस्त हो गया है। उन्हें समाचार के माध्यम से इसकी सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने विजय से संपर्क करने की काफी कोशिश की , लेकिन  कोई सफलता नहीं मिली।अरूण ने बताया कि विजय के लापता होने की खबर से जहां उसकी पत्नी पिंकी बेसुध है , वहीं अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। विजय का 6  वर्ष का एक मासूम बेटा भी है। अरूण ने कोटद्वार तहसील में विजय के लापता होने की लिखित सूचना देते हुए बताया है कि, विजय से परिजनों की आखिरी बार बात 5 फरवरी को हुई थी। उन्होंने एसडीएम कोटद्वार प्रमोद कुमार, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर उनके भाई को खोजने में मदद करने की गुहार लगाई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties