Uttarakhand News: यहाँ उफनाई नदी में बह गई थी बुजुर्ग महिला, sdrf ने 3 दिन की तलाश के बाद बरामद किया शव 

Pauri Garhwal: uttarakhand के पौड़ी(pauri) के थलीसैण बैजरो के पास एक बुजुर्ग महिला नदी में बह गई। घटना की सूचना पर sdrf  मौके पर पहुँची और कई दिनों तक महिला की तलाश की और अब महिला का शव मिल गया है।

Uttarakhand News: यहाँ उफनाई नदी में बह गई थी बुजुर्ग महिला, sdrf ने 3 दिन की तलाश के बाद बरामद किया शव 
JJN News Adverties

Pauri Garhwal: उत्तराखंड(uttarakhand) के पौड़ी जनपद(pauri) के थलीसैण बैजरो के पास एक बुजुर्ग महिला नदी में बह गई। घटना की सूचना पर sdrf  मौके पर पहुँची और कई दिनों तक महिला की तलाश की और अब महिला का शव मिल गया है।

बता दें कि ये घटना 20 सितंबर की है और SDRF टीम 20 तारीख से महिला की तलाश कर रही थी। SDRF की टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर सर्च ऑपरेशन चलाया। महिला को ढूंढ़ने की पूरी कोशिश की गई लेकिन दो दिनों तक कोई सफलता नही मिली। वही 22 सितंबर को देर रात तक सर्च ऑपरेशन(search operation) चलाया गया और 3 दिन तक ऐसे ही सर्च ऑपरेशन चलाकर डालमोट के पास नदी से महिला का शव ढूंढ लिया गया है। मुश्किल परिस्थिति में 5 किलोमीटर पैदल चलकर टीम ने शव को मेन रोड तक लाया गया। बता दे कि मृतका की पहचान दिक्का देवी उम्र-83 साल के रूप में हुई है। 

बारिश का कहर इस कदर इन दिनोइस कदर टूट रहा है इस बीच नदी में बहने के हादसे भी कम नही हो रहे है। बारिश के चलते नदिया भी उफान पर है, ऐसे में बारिश के इस दौर के बीच नदी के पास भी जाना अपनी जान जोखिम में डालना है ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties