Uttarakhand News: HNBGU की डिग्री अब मिलेगी ऑनलाइन, जानिये कैसे कर सकते है इसे डाउनलोड 

HNBGU Degree: उत्तराखंड(uttarakhand) की हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय(hnbgu) से आने वाली डिग्री(degree) अब ऑनलाइन माध्यम से ही छात्रों को मिल जाएगी। 

Uttarakhand News: HNBGU की डिग्री अब मिलेगी ऑनलाइन, जानिये कैसे कर सकते है इसे डाउनलोड 
JJN News Adverties

HNBGU Degree: उत्तराखंड(uttarakhand) की हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय(hnbgu) से आने वाली डिग्री(degree) अब ऑनलाइन माध्यम से ही छात्रों को मिल जाएगी। 
विवि के कुलपति प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल के निर्देश के बाद शैक्षणिक सत्र 2018, 2019 और 2020 के स्नातक छात्र-छात्राओं की डिग्री आनलाइन(online degree) कर दी गई है। इस व्यवस्था के बाद अब फर्जी डिग्री का चलन बंद हो जाएगा। 

ऑनलाइन डिग्री आधार से लिंक होगी। विवि का तो ये कहना है कि इस डिग्री से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। डिजी लॉकर(digi locker) ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। जिसमें अपने आधार नंबर से पंजीकरण करना होगा। फिर एजूकेशन केटेगरी में जाकर अपने बारे में जानकारी देनी होगी। तब जाकर डिजीटल डिग्री(digital degree) प्राप्त होगी जिससे छात्रों को भी काफी सहूलियत होगी।  
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties