Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के देहरादून(dehradun) की रहने वाली आस्था बिष्ट ने एयर फाॅर्स(air force) में फ्लाइंग अफसर(flying officer) बन पूरे प्रदेश को गर्व की अनुभूति करवाई है।
Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के देहरादून(dehradun) की रहने वाली आस्था बिष्ट ने एयर फाॅर्स(air force) में फ्लाइंग अफसर(flying officer) बन पूरे प्रदेश को गर्व की अनुभूति करवाई है। हैदराबाद(hyderabad) की एयर फोर्स एकेडमी(air force academy) की पासिंग आउट परेड(passing out parade) से पास होकर फ्लाइंग ऑफिसर बन गई हैं। उनकी इस कामयाबी ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। आस्था मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल(pauri garhwal) के नैनीडांडा ब्लॉक स्थित सीला गांव की रहने वाली है।
उनके पिता मेहरबान सिंह बिष्ट पूर्व में सैनिक रहे हैं और उनकी माँ सुनीता गृहणी हैं। आस्था के एक भाई भी है, शुभम बिष्ट जो कि भारतीय सेना(indian army) मे कैप्टन है। एक तरह से कह सकते है कि आस्था के सेना में जाने की पीछे की प्रेरणा उनके पिता और भाई रहे है।
आस्था की स्कूली शिक्षा की बात की जाए तो उनकी शिक्षा केंद्रीय विद्यालय IMA से पूरी हुई है। इसके बाद उन्होंने DAV PG कालेज से BSC और SGRR PG कालेज से MSC की पढ़ाई पूरी की। तो वही अब आस्था ने फ्लाइंग ऑफिसर बनकर अपने माता पिता और पूरे राज्य का नाम रोशन कर दिया। उनकी इस कामयाबी से उनके पूरे परिवार में खुशी की लहर है। हर कोई उन्हे बधाई देता हुआ नज़र आ रहा है।