Fire In House: उत्तराखंड(uttarakhand) के पौड़ी(pauri) जिले में घर पर जलाए चूल्हे की आग में झुलसने से एक बुजुर्ग दंपति की दर्दनाक मौत हो गई।
Fire In House: उत्तराखंड(uttarakhand) के पौड़ी(pauri) जिले में घर पर जलाए चूल्हे की आग में झुलसने से एक बुजुर्ग दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक घटना देर रात साढ़े नौ बजे की है जब चौकी क्षेत्र पाबौ के थापली गांव(thapli village) में एक मकान में आग लगने से बुजुर्ग दंपती बुरी तरह झुलस गए। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची police team ने आग पर काबू पाकर दोनों को घर से बाहर निकाला। जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार घटना पौड़ी जिले के पुलिस चौकी पाबौ की है। यहाँ के प्रभारी दीपक पंवार के अनुसार रात को ग्राम प्रहरी ने सूचना दी थी कि गांव थापली के एक मकान में आग लगी है। सूचना पर टीम मौके पर गई लेकिन तब तक मकान में रह रहे बंदूर लाल और उनकी पत्नी गोदांबरी देवी बुरी तरह आग की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि घर में दोनों दंपती अंकेले ही रहते थे। साथ ही उन्होंने बताया कि मकान पुराना है और घर में काफी सूखी लकड़ी भी रखी गई थी। जिसके चलते आग तेजी से फैल गई। उन्होंने चूल्हें की आग के फैलने को ही घर में आग लगने की मुख्य वजह बताया है।