Uttarakhand News: उत्तराखंड में यहाँ कई दिनों से लापता चल रहे व्यक्ति का मिला शव !

पौड़ी गढ़वाल जनपद के अंतर्गत आने वाले उफालड़ा में नदी किनारे स्थानीय लोगों को एक शव दिखाई दिया। शव देख लोगोंग में हड़कंप मच गया।

Uttarakhand News: उत्तराखंड में यहाँ कई दिनों से लापता चल रहे व्यक्ति का मिला शव !
JJN News Adverties

Pauri Garhwal News: पौड़ी गढ़वाल(pauri garhwal) जनपद के अंतर्गत आने वाले उफालड़ा(ufalra) में नदी किनारे स्थानीय लोगों को एक शव दिखाई दिया। शव देख लोगोंग में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत इसकि सूचना स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ(SDRF) की टीम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को स्ट्रेचर की मदद से खाई से बाहर निकाला। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। 

खाई से मिले शव कि पहचान 53 वर्षीय राजेंद्र लाल(Rajendra Lal) के रूप में हुई है। जो मूल रूप से पौड़ी जिले के श्रीनगर(srinagar) के एठाना का निवासी है। वो बीते कई दिनों से आपण घर से लापता चल रहा था। मृतक राजेंद्र के परिजन उसकी खोजबिन कर रहे थे, लेकिन जब काफी कोशिशों के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने राजेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट नजदीकी पुलिस थाने में दर्ज करवाई। पुलिस द्वारा दी गई । जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति बीते 8 दिनों से अपने घर से लापता चल रहा था,जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही थी। इसी कड़ी में बीते दिन  पुलिस को सूचना दी गई कि उफालड़ा में नदी किनारे एक शव दिखाई दिया है।

सूचना मिलते ही SDRF की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर नदी में उतरकर शव को किनारे लाया गया और स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया जिसके बाद शव जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties