Uttarakhand News: गोवा में चमका उत्तराखंड का 'सूरज', रेस वॉकिंग में हासिल किया गोल्ड मेडल !

उत्तराखंड के अंकित कुमार ने स्वर्ण पदक जीत कर अपने क्षेत्र का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है

Uttarakhand News: गोवा में चमका उत्तराखंड का 'सूरज', रेस वॉकिंग में हासिल किया गोल्ड मेडल !
JJN News Adverties

Uttarakhand: उत्तराखंड(uttarakhand) के युवा खेलों के मैदान में हमेशा से आगे रहते हैं, चाहे वो राष्ट्रीय स्तर की बात हो या अन्तराष्ट्रिय स्तर(international level) की वो दोनों ही जगह अपने हुनर और कला से उत्तराखंड का नाम रोशन करते आए हैं, और अब एक बार फिर उत्तराखंड के अंकित कुमार(ankit kumar) ने स्वर्ण पदक(gold medal) जीत कर अपने क्षेत्र का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का  नाम रोशन किया है, बता दे, गोवा(goa) में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों(37th national games) में 10 किलोमीटर की रेस में उत्तराखंड के अंकित कुमार ने स्वर्ण पदक जीत कर उत्तराखंड का एक बार फिर मान बढ़ाया  है, जहां उन्होंने ये रेस 29 मिनट 51 सेकेंड में पूरी की है। मिली जानकारी के अनुसार, अंकित मूल रूप से पैठाणी जिला पौड़ी गढ़वाल(Paithani District Pauri Garhwal) का निवासी हैं। और अब इस पदक मिलाकर उत्तराखंड की झोली में अब तक तीन स्वर्ण पदक आ चुके हैं। आपको बता दे, राष्ट्रीय खेलों में 20 किलोमीटर की रेस वॉकिंग में इससे पहले सूरज पंवार(suraj panwar) और पेचक सिलाट में निखिल भारती(nikhil bharti) एक-एक स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। निखिल ने महाराष्ट्र(maharastra) के खिलाड़ी को 41-29 अंकों से हराकर राज्य को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था। जबकि सूरज पंवार ने 20 किलोमीटर की रेस वाॅकिंग एक घंटा 27 मिनट में पूरी कर स्वर्ण पदक जीता।

JJN News Adverties
JJN News Adverties