उत्तराखंड... मौत का साया...आदमखोर गुलदार को मारने के लिए शूटर हुए तैनात !

गजल्ड गांव में एक व्यक्ति पर हमला कर उसे निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार के निस्तारण के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गए हैं।

उत्तराखंड... मौत का साया...आदमखोर गुलदार को मारने के लिए शूटर हुए तैनात !
JJN News Adverties

पौड़ी गढ़वाल:  गजल्ड गांव में एक व्यक्ति पर हमला कर उसे निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार के निस्तारण के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गए हैं। आपको बता दे गुलदार को मारने की मंजूरी मिलते ही वन विभाग ने सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया खुद इस पूरे मामले की निगरानी कर रही हैं और जिला प्रशासन लगातार अपडेट ले रहा है। बता दे ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए गांव में बीती रात दो अतिरिक्त फॉक्स लाइटें स्थापित की गईं। साथ ही, प्रभावित गांव में पशुपालकों के लिए चारे की आपूर्ति शुरू की गई है।

तो वही मानव–वन्यजीव संघर्ष के तहत पीड़ित परिवार को दी जाने वाली अग्रिम राहत राशि बैंक के माध्यम से जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए, वन विभाग की ओर से एसडीओ आयशा बिष्ट ने बताया कि गुलदार की गतिविधियों पर निगरानी रखने और पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा, कैमरा ट्रैप और ड्रोन तैनात किए गए हैं। इसके अलावा गुलदार को शूट करने के लिए मचान बनाया गया है और दो अनुभवी शूटरों की तैनाती कर दी गई है, जो लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन और वन विभाग का कहना है कि ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और आदमखोर गुलदार से उत्पन्न संकट को खत्म करने के लिए हर स्तर पर तेजी से कार्रवाई जारी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties