Uttarakhand Weather Update: भीषण गर्मी से मिल सकती राहत,क्या हो सकती है बरसात !

भारत सरकार के राज्य मौसम केंद्र ने उत्तराखंड के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जारी अलर्ट के मुताबिक राज्य के कुछ पहाड़ी और मैदानी जिलों में अगले कुछ दिनों तक मौसम बिगड़ने की संभावना है

Uttarakhand Weather Update: भीषण गर्मी से  मिल सकती राहत,क्या हो सकती है बरसात !
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में इन दिनों पहाड़ों में जहां हल्की बारिश का दौर जारी है। वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के चलते भीषण गर्मी पड़ रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून(Meteorological Center Dehradun) ने राज्य में अगले दो दिन यानी 14 और 15 जून को गरज चमक के साथ बारिश ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।वही आज राज्य के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग(weather department) द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 13 जून को उत्तराखंड राज्य के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 14 और 15 जून को राज्य के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश ओलावृष्टि और मैदानी इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है, जिसको लेकर येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया गया है।

वही बता दे भारत सरकार(Indian government) के राज्य मौसम केंद्र ने उत्तराखंड के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वेदर सेंटर की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक राज्य के कुछ पहाड़ी और मैदानी जिलों में अगले कुछ दिनों तक मौसम बिगड़ने की संभावना है. 7 जिलों में अगले 4 दिनों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है ।  14 जून तक जारी पूर्वानुमान के अनुसार  राज्य के कई जिलों में आंधी और ओलावृष्टि की विशेष संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने भी सभी को इस दौरान सावधानी बरतने और सावधानी बरतने की सलाह दी है । मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी(Dehradun, Haridwar, Nainital, Udham Singh Nagar, Uttarkashi, Tehri, Pauri) जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। बताया गया है कि 50 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की प्रबल संभावना के साथ कई स्थानों पर तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties