उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच आज देर शाम पहाड़ी इलाकों में मौसम ने करवट बदली। टिहरी और उत्तरकाशी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बारिश हुई। वहीं, कई जगह ओलावृष्टि भी हुई।
Uttarakhand Weather:- उत्तराखंड(Uttarakhand) में पड़ रही भीषण गर्मी(extreme heat) के बीच आज देर शाम पहाड़ी इलाकों(hilly areas) में मौसम(Weather) ने करवट बदली। टिहरी(Tihri) और उत्तरकाशी(Uttarkashi) समेत ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बारिश(Rain) हुई। वहीं, कई जगह ओलावृष्टि(Hailstorm) भी हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं, बारिश होने से जंगलों में लग रही आग बुझने से भी लोगों को राहत मिली।पर्वतीय जिलों(hilly districts) के कुछ इलाकों में आज तेज हवाओं(strong winds) और आंधी(Storm) चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) की मानें तो पिथौरागढ़(Pithauragarh), बागेश्वर(Bageshwar), अल्मोड़ा(Almora), चंपावत(Champawat) और नैनीताल(Nainital) में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। वहीं, देहरादून(Dehradun), उत्तरकाशी(Uttarkashi), टिहरी(Tihri), रुद्रप्रयाग(Rudrpryag), पौड़ी(Pauri), ऊधमसिंह नगर(Udham singh nagar) और चमोली(Chamoli) में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि विभाग की ओर से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने का येलो अलर्ट(Yellow Alert) जारी किया गया है।