उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(Uttarakhand) के पर्वतीय जिलों(hilly districts) में आज भी भारी बारिश(heavy rain) होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) की ओर से देहरादून(Dehradun) और बागेश्वर(Bageshwar) जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि टिहरी(tehri), पौड़ी(Pauri), नैनीताल(Nainital), चम्पावत(Champawat) और ऊधमसिंह नगर(Udhamsingh nagar) जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।