हादसा उस समय हुआ जब तीन-चार युवक रविवार की शाम अपना काम ख़त्म करके मालिनी नदी में नहाने गये। नहाते वक्त एक युवक नदी में बने गहरे गड्ढों में डूब गया, डूबने वाले युवक की पहचान देव के रूप मे हुई
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा दिया जिससे आये दिन कोई न कोई अप्रिय घटना देखने को मिल रही है। एसी ही एक दुखद घटना कोटद्वार मे हुई जहां कोटद्वार की मालिनी नदी में एक युवक डूब गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम राहत - बचाव कार्य में जुटी, लेकिन अंधेरा और मौसम ख़राब होने की वजह से युवक की तलाश नही हो सकी। दिन निकलते ही एसडीआरएफ की टीम फिर युवक की तलाश करने नदी में उतरी और कई घण्टों की मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी से निकला जा सका।
हादसा उस समय हुआ जब तीन-चार युवक रविवार की शाम अपना काम ख़त्म करके मालिनी नदी में नहाने गये। नहाते वक्त एक युवक नदी में बने गहरे गड्ढों में डूब गया, डूबने वाले युवक की पहचान देव के रूप मे हुई जिसकी उम्र 22 थी, देव एक राज मिस्त्री का काम करता था और यूपी के बिजनौर का रहने वाला बताया जा रहा है।