उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से ज्यादातर जिलों का मौसम शुष्क होने के चलते राज्य में दिवाली के बाद पिछले साल की तरह ठंड महसूस नहीं की जा रही है. तेज धूप रहने के कारण मौसम सामान्य बना हुआ है
Uttarakhand Weather:- उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से ज्यादातर जिलों का मौसम शुष्क(weather dry) होने के चलते राज्य में दिवाली के बाद पिछले साल की तरह ठंड महसूस नहीं की जा रही है. तेज धूप रहने के कारण उत्तराखंड(Uttarakhand ) में मौसम सामान्य बना हुआ है. हालांकि पहाड़ी इलाकों(hilly areas) में बारिश होने से प्रदेशभर में तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे ठंड बढ़ जाएगी. मौसम विभाग(meteorological department) ने तीन जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) के मुताबिक, नवंबर महीने का पहला हफ्ता शुष्क मौसम से जूझने वाला है. उत्तराखंड में आगामी 5 नवंबर तक मौसम की बेरुखी देखने को मिल सकती है. वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश होने से ठंड बढ़ने की उम्मीद है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, 4 नवंबर यानी सोमवार को उत्तराखंड के चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की से बहुत हल्की बारिश(light rain) हो सकती है जबकि अन्य जिलों का मौसम शुष्क बने रहने की उम्मीद है. राजधानी देहरादून(capital dehradun) का मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा. सुबह के समय कोहरा छाने से मौसम ठंडा होगा. देहरादून का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.