वीरांगना तीलू रौतेली के जन्मदिवस को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर दूसरों के लिए प्रेरणा बन रही 13 महिलाओं व युवतियों को राज्य स्त्री शक्ति ‘तीलू रौतेली’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
देहरादून (Dehradun)-: महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से वीरांगना तीलू रौतेली (warrior woman tilu rauteli) के जन्मदिवस को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर दूसरों के लिए प्रेरणा बन रही प्रदेश की 13 महिलाओं व युवतियों को राज्य स्त्री शक्ति ‘तीलू रौतेली’ जबकि 33 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ‘आंगनबाड़ी कार्यकत्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।पुरस्कार प्राप्त करने वालों के खाते में डिजिटल हस्तांतरण के माध्यम से 51-51 हजार की धनराशि जारी की गई।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तीलू रौतेली को उत्तराखंड की झांसी की रानी कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं। कहा कि आपका ये भाई आपके अधिकार और सम्मान के लिए निष्ठा समर्पण के साथ कार्य करेगा।राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों और बच्चों के विकास में सरकार कार्य कर रही है। माता- पिता के बाद आंगनबाड़ी केंद्र चलानी वाली कार्यकर्ता बच्चों को संस्कार देने का कार्य कर रही हैं।आज का यह पुरस्कार सामान्य नहीं बल्कि प्रमाणित करता है आपने समाज में कुछ खास किया है। इससे आपकी पहचान एक लग बन बना जाती है। साथ ही इस पुरस्कार के बाद जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती।कहा कि मैने मेले, सम्मेलन और प्रदर्शनी में महिलाओं की प्रतिभा क्षमता को देखा। बड़ी- बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी भी हमारी बहनों के बनाए उत्पाद और पैकेजिंग से पीछे हैं। विकास में सबसे बड़ा योगदान मातृशक्ति का है।गुरुवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित राज्य स्त्री शक्ति ‘तीलू रौतेली’ एवं ‘आंगनबाड़ी कार्यकत्री’ पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग मंत्री रेखा आर्या ने शिरकत की।इस दौरान शिक्षा, साहसिक कार्य, कला क्राफ्ट, संस्कृति, खेल, साहित्य, आजीविका संवर्द्धन, स्वच्छता, समाजसेवा समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सभी 13 जिलों की महिलाओं व युवतियों को तीलू रौतेली पुरस्कार प्रदान किए गए। जिसमें प्रतीक चिह्न, शाल, प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इन्हें मिले तीलू रौतेली पुरस्कार