Latest Uttarakhand News : वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक जवान की हुई मौत

एक दुखद खबर पिथौरागढ़ के धारचूला से सामने आ रही है जहां भारत-चीन सीमा पर स्थित कालापानी-नाभीढांग के बीच सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया

Latest Uttarakhand News : वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक जवान की हुई मौत
JJN News Adverties

एक दुखद खबर पिथौरागढ़ के धारचूला से सामने आ रही है जहां भारत-चीन सीमा पर स्थित कालापानी-नाभीढांग के बीच सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में सिग्नल यूनिट में तैनात बिहार निवासी एक जवान की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद धारचूला से पुलिस टीम मौके लिए रवाना हो गई। जवान के परिजनों हादसे की सूचना दे दी गई है। 

मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को सेना का वाहन नाभीढांग से गुंजी की ओर आ रहा था। सेना का वाहन कालापानी और नाभीढांग के बीच पहुचां ही था कि तभी वाहन अनियंत्रित हो गया और करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गया। राहगीरों ने इसकि सूचना तुरंत पुलिस टीम को। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुच कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। वही पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में वाहन चालक 32 वर्षीय नायक एसके पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। जवान 119 इंफेंट्री ब्रिगेड सिग्नल यूनिट में तैनात था। और वो मूल रूप से बिहार के  मंजेगांव का रहने वाला था। वही धारचूला थाना कोतवाली के कोतवाल कुंवर सिंह रावत ने बताया कि वाहन दुर्घटना में मृत जवान का शव धारचूला लाया जा रहा है। धारचूला में ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिसके बाद शव उनके परिजनों को सुपुद्र किया जाएगा। जवान की मौत की खबर के बाद से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties