अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर कई जगह पर लगातार हो रहे भूस्खलन होने और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अगले 3 दिनों तक सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाइवे पर आवाजाही बंद कर दी गई है
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर कई जगह पर लगातार हो रहे भूस्खलन होने और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अगले 3 दिनों तक सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाइवे पर आवाजाही बंद कर दी गई है. प्रशासन के मुताबिक हाइवे पर रविवार से फिर से आवाजाही शुरू की जाएगी। दरअसल पिछले दिनों प्रदेश में और ख़ास कर के नैनीताल ज़िले में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के चलते हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे भौर्या बैंड, लोहाली और जौरासी के पास हाईवे न सिर्फ ध्वस्त हो गया था.
पर्वतीय क्षेत्रों में जगह-जगह पहाड़ी से भूस्खलन होने की वजह से अभी भी पत्थर भी गिर रहे हैं। जिससे हाईवे पर आवाजाही पर मुश्किल हो रही है. साथ ही दुर्घटना का भी भय बना हुआ है। प्रशासन ने युद्ध स्तर पर काम करके हाइवे पर आवाजाही तो शुरू की, लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है। ऐसे में अगले 3 दिनों तक हाईवे को सुरक्षित करने के लिए मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. जिसके लिए अगले 3 दिनों तक सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक हाईवे में यातायात पूर्णतया बंद रहेगा। इस बीच पहाड़ से मैदान जाने वाले वाहन वाया रानीखेत और वाया क्वारब होते हुए जाएंगे। इसके अलावा हल्द्वानी को आने वाले वाहन भवाली से वाया रामगढ़ होते हुए भेजे जाएंगे।