पिथौरागढ़ के डीडीहाट मे विधानसभा चुनाव हुआ रोचक निर्दलीय ने चुनाव को त्रिकोणीय बनाया

पिथोरागढ़ के डीडीहाट मे विधानसभा चुनाव हुआ रोचक निर्दलीय ने चुनाव को त्रिकोणीय बनाया

पिथौरागढ़ के डीडीहाट मे विधानसभा चुनाव हुआ रोचक निर्दलीय ने चुनाव को त्रिकोणीय बनाया
JJN News Adverties

उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथोरागढ़ के डीडीहाट मे इस बार विधानसभा चुनाव रोचक होने जा रहे है ।  जहां भाजपा के छठी बार के प्रत्याशी एवं पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल के मैदान में होने से यह सीट वीआइपी में शुमार है। दूसरा, इस सीट का भूगोल सबसे अधिक सुगम होने तथा मतदान केंद्र नजदीक होना आदि मतदान प्रतिशत बढ़ने का कारण रहा। साथ ही त्रिकोणात्मक संघर्ष ने भी यहां मतदान का प्रतिशत बढ़ाया है। जनादेश क्या होगा, यह तो दस मार्च को ही पता चलेगा, परंतु जीत-हार के गुणा गणित लगाए जा रहे हैं।
रामगंगा नदी से लेकर नेपाल सीमा पर काली नदी के बीच मतदाताओं के उत्साह को लेकर यहां कयासों का बाजार गर्म है। यह जिले की पहली सीट है जहां पर त्रिकोणात्मक संघर्ष है। वर्ष 2017 में भी यहां त्रिकोणात्मक संघर्ष रहा। 2017 में इस सीट पर 61.03 मतदान हुआ था। इस बार 63.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। सोमवार सायं सवा सात बजे तक क्षेत्र के पतेत बूथ पर मतदान होता रहा।
इस सीट पर प्रचार के दौरान भाजपा के दो स्टार प्रचारक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की चुनावी जनसभाएं हुई थीं। अन्य कोई भी स्टार प्रचारक यहां नहीं आया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पैतृक गांव हड़खोला इसी क्षेत्र में है। जबकि 10 किमी दूर टुंडी गांव स्थित पुश्तैनी घर भी इसी क्षेत्र में आता है। यह जिले की पहली ऐसी सीट है, जहां निर्दलीय ने चुनाव को त्रिकोणीय बनाया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties