राज्य के चमोली और पिथौरागढ़ समेत चार जिलों में अगले 24 घंटे में हल्का हिमस्खलन आ सकता हैं
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के 4 जिलों में मंडरा रहा हिमस्खलन का खतरा : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है , राज्य के चमोली और पिथौरागढ़ समेत चार जिलों में अगले 24 घंटे में हल्का हिमस्खलन आ सकता हैं।
हालाकी इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है। दिन में धूप खिलने से धीरे- धीरे तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है, वहीं सुबह शाम और रात को सर्दी हो रही है। फिलहाल आगामी एक हफ्ते तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान में भी कोई ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। ऐसे में फिलहाल उत्तराखंड में सर्दी का असर कम है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 4 फरवरी से लेकर 6 फरवरी तक राज्यभर में मौसम शुष्क रहेगा। आज भी सुबह के समय हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोहरा छाया रहा ।
इसके अलावा DGRE चंडीगढ़ ने चेतावनी जारी की है। जिसके आधार पर राज्य के 4 जिलों में हल्के हिंसखलन की संभावना बनी हुई है , आपको बता दे कि , आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले के 3000 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में हल्की श्रेणी के हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है।
वहीं हरिद्वार. उधमसिंह नगर जिलों में सुबह और शाम उथला कोहरा की संभावना व्यक्त की है जबकि 4 फरवरी से लेकर 6 फरवरी तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की बात मौसम विभाग कह रहा है। कुल मिलाकर फरवरी महिना शुरू होने के साथ ही सर्दी की कुछ संभावना है ,लेकिन मौसम साफ होते ही सूर्य की चमक से गर्मी भी महसूस होते हुए दिखाई दे रही है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में पड़ी बर्फ के बाद इस समय शीतलहर का दौर अभी जारी है , और शीत दिवस से आम जनता भी प्रभावित हो रही है , ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखने की हिदायत दी है