Berinag Bus Accident: उत्तराखंड में सुबह-सुबह सड़क हादसा, स्कूल बस पलटी; बच्चे घायल, पेड़ ने बचाई जान

पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के चौकोड़ी में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो बच्चे घायल हैं जिनका सीएचसी में उपचार किया जा रहा है

Berinag Bus Accident: उत्तराखंड में सुबह-सुबह सड़क हादसा, स्कूल बस पलटी; बच्चे घायल, पेड़ ने बचाई जान
JJN News Adverties

Berinag Bus Accident:पिथौरागढ़(Pithoragarh) जिले के बेरीनाग(Berinag) के चौकोड़ी में एक स्कूल बस अनियंत्रित(bus uncontrolled) होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो बच्चे घायल हैं जिनका सीएचसी(CHC) में उपचार किया जा रहा है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह हिमालया इंटर कालेज(Himalaya Inter College) चौकोड़ी के बच्चे और शिक्षक बस से स्कूल जा रहे थे। रास्ते में गिरे बिजली के तार को हटाने के लिए जब चालक बस को रोककर उतरा तभी बस एकाएक ढलान पर अपने आप चली और खाई में पलटने के बाद चीड़ के पेड़ से टकराकर रुक गई। इस दुर्घटना में 10वीं कक्षा के छात्र लक्षित पंत और 12वीं कक्षा की छात्रा बिनीता बोहरा घायल हो गई। इसके बाद दोनों घायल बच्चों को सीएचसी बेड़ीनाग(CHC Bedinag) पहुंचाया गया। जहां पर दोनों का उपचार किया जा रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties