भाजपा ने विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार को तेज कर दिया है. पिथौरागढ़ में मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार को दो सभाएं की. उन्होंने कहा कि भाजपा का नारा अबकी बार 60 पार का नारा पूरा होने जा रहा है.
पिथौरागढ़. भाजपा ने विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार को तेज कर दिया है. पिथौरागढ़ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को दो सभाएं की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का नारा अबकी बार 60 पार का नारा पूरा होने जा रहा है. जिसका जीता जागता प्रमाण जनसभाओं में लोगों का उमड़ता हुआ जनसैलाब है. जो उत्साह के साथ भाजपा की ओर देख रहा है. जहाँ एक तरफ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को ऐतिहासिक बताया तो वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एक वर्ग विशेष के लिए अलग विश्वविद्यालय खोलने पर अड़ी हुई है.
सीएम धामी ने पिथौरागढ़ में विधायक चंद्रा पंत के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्व.प्रकाश पंत ने पिथौरागढ़ के विकास का जो खाका खींचा था उसमें से कई कार्य धरातल पर उतर चुके हैं। विधयक चंद्रा पंत ने अपने अल्प कार्यकाल में तमाम कायो को तेजी से आगे बढ़ाया है.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कायो को ऐतहासिक बताते हुए कहा कि एक वर्ष के भीतर ही देश की बड़ी आबादी को टीका लगाया जा चुका है। कोरोना काल में कोई भूखा न रहे इसके लिए मुफ्त राशन व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यो को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश में बेहतर स्वास्थ, शिक्षा, सड़क और रोजगार के लिए काम कर रही है.