मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा के बाद वर्चुअली लिए आपदा का जाएजा

धारचूला में बादल फटने की घटना के बाद मुख्यमंत्री ने वर्चुअली मीटिंग कर घटना की जानकारी ली.इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग को ज़रूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा के बाद वर्चुअली लिए आपदा का जाएजा
JJN News Adverties

रविवार देर रात को पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला के गांव जुम्मा में बादल फटने की घटना से हुए भारी नुकसान के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार और अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ फिंचाराम से वर्चुअली मीटिंग कर, जानकारी ली.मुख्यमंत्री ने उस क्षेत्र में मौजूद जिलाधिकारी आशीष चौहान से भी फोन पर बात कर राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली.
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर और जिलाधिकारी को प्रभावित क्षेत्र से लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाने के निर्देश दिए.साथ ही लोगों के रहने, खाने,दवाईयां और बच्चों को दूध की पर्याप्त व्यवस्था कराए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने ये भी सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी प्रभावित क्षेत्र में फंसे ना.मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर को यातायात जल्द शुरू करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग की टीम से जल्द रास्ते का मलबा हटाने के निर्देश दिए.मौसम साफ होने पर मुख्यमंत्री खुद प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे.
मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस वर्चुअल मीटिंग में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी..विधायक चंद्रा पंत.खजान दास..SDM फिंचाराम के साथ-साथ और भी लोग मौजूद थे.

JJN News Adverties
JJN News Adverties