मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 16 मेधावी छात्र, छात्राओंं को सम्मानित किया जायेगा। जिसमें चार विद्यार्थी पिथौरागढ़ जिले के हैं
देहरादून. मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 16 मेधावी छात्र, छात्राओंं को सम्मानित किया जायेगा। जिसमें चार विद्यार्थी पिथौरागढ़ जिले के हैं. पुरस्कार को लेकर बच्चों और उनके अभिभावकों में खुशी व्याप्त है।
उसमें भी तीन बच्चे हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर मुनस्यारी और एक बालिका हीरा देवी भट्ट सरस्वती बालिका इंटर कालेज पिथौरागढ़ की है। मुनस्यारी के दो बच्चे विषम भौगोलिक परिस्थिति के चलते समय से सूचना नहीं मिलने के कारण देहरादून नहीं जा सके हैं।
विवेकानंद विद्या मंदिर इंका मुनस्यारी के छात्र हिमांशु राणा ने बोर्ड परीक्षा में पांच सौ में पूरे पांच सौ अंक प्र्राप्त किए हैं। इसी विद्यालय के होशियार सिंह ने भी शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी विद्यालय का छात्र भरत सिंह कठायत पांच सौ में से 499 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। तीनों छात्रों में हिमांशु राणा पुरस्कार प्राप्त करने के लिए अपने पिता एचएस राणा के साथ देहरादून रवाना हो गया है।