सीएम धामी कुमाऊँ के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. जिसके चलते उन्होंने शनिवार को चम्पावत, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ के इलाकों का दौरा किया.
चम्पावत. सीएम धामी कुमाऊँ के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. जिसके चलते उन्होंने शनिवार को चम्पावत, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ के इलाकों का दौरा किया। इसके साथ ही वह जिले में अधिकारियों से मिलकर राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने चंपावत के तेलवाड़ा जाकर भारी बारिश के कारण जान गंवाने वाले परिवारों के परिजनों से मिलकर उनके प्रति संवेदना व्यक्ति की है. उन्होंने कहा कि सरकार उनकी पीड़ा को समझती है। इस मुश्किल घड़ी में सरकार पीड़ितों एवं आम जनमानस के साथ खड़ी है। सरकार की तरफ से पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी।
सीएम ने कहा कि आपदा के दौरान कई तरह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसलिए इसमें जरा भी लापरवाही ना बरती जाएं। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भू सर्वेक्षण करवाएं। जिसमे एडीएम को नोडल अधिकारी बनाया जाए। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि जिले में आपदा राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। सीएम की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन भी जल्द से जल्द किया जाएगा।
प्रदेश में भारी बारिश के बाद आई आपदा में मौतों में इजाफा हुआ है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गढ़वाल में लापता दो ट्रैकरों के शव मिल गए थे। गुरुवार को पांच शव मिले थे। सभी सातों शव शुक्रवार को निकाले गए। वहीं बागेश्वर के पिंडारी ग्लेशियर में भी पांच लोगों की खबर आई है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है।