उत्तराखंड के कुमाऊं में आपदाग्रस्त लोगों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत सामग्री भेजी है, उत्तर प्रदेश की तरफ से तकरीबन 3800 पैकेट राहत सामग्री के उत्तराखंड भेजे गए,
Uttarakhand News-: उत्तराखंड के कुमाऊं में आपदाग्रस्त लोगों के लिए उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने राहत सामग्री भेजी है, मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की तरफ से तकरीबन 3,800 पैकेट राहत सामग्री के उत्तराखंड भेजे गए, आपको बता दे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भेजी गई राहत सामग्री 11 ट्रकों के जरिए पीलीभीत से हल्द्वानी पहुंची जिसे यहां से उत्तराखंड के आपदा ग्रस्त इलाकों में भेजा जा रहा हैं, जिन आपदाग्रस्त इलाकों में ये राहत सामग्री भेजी जा रही है उनमें नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा चम्पावत जिले शामिल हैं, वही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों को भेजी गई राहत सामग्री पर उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू (Anil Kapoor Dabboo) ने धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि यूपी सरकार ने इस संकट की घड़ी में उत्तराखंड का साथ दिया है।