किशोर उपाध्याय ने आरोप लगाया की आपदा वाले इलाकों में आपदा पीड़ितों ने खुद बताया की सरकारी अमले को खुद ग्रामीण खाना खिला रहे हैं
हल्द्वानी. कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. शनिवार को हल्द्वानी पहुँचने पर उन्होंने कहा कि रैणी आपदा से लेकर रामगढ़, नैनीताल तक की आपदा की घटनाओं से उत्तराखंड से सबक नही लिया। उन्होंने कहा की ये आपदा मानव निर्मित हैं और इसके जिम्मेदार केवल हम हैं.
किशोर उपाध्याय ने कहा की अब सोचनीय विषय यह है कि इन आपदाओं से निपटने के लिये क्या समाधान निकल सकता है. कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय ने आरोप लगाया की आपदा वाले इलाकों में आपदा पीड़ितों ने खुद बताया की सरकारी अमले को खुद ग्रामीण खाना खिला रहे हैं, औऱ उनको कोई सरकारी राहत नही मिल पा रही है. किशोर उपाध्याय ने कहा की उत्तराखंड जिस तरह से विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला प्रदेश है उसको देखते हुए कांग्रेस सदैव आपदा नीति के पक्षधर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आपदा को लेकर उपवास में बैठने को लेकर भाजपा के नसीहत को सरकार के आपदा को लेकर नीतियों को फेलियर करार दिया है ।
किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड की आपदा में जो लोग मौत के मुंह में समा गए हैं. उनके परिजनों को कम से कम 50 लाख का मुआवजा और उनके परिवार के एक सदस्य को पक्की सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान लोगों को ना बचा पाना सरकार की नाकामी है, उन्होंने कहा सरकार को आपदा के दौरान पीड़ित परिवारों के नुकसान का सही आंकलन करे. और आपदा पीड़ितों को शत प्रतिशत मुआवजा उपलब्ध कराना चाहिए।