कोरोना वायरस के शुक्रवार को उत्तराखंड में 243 नए मामले सामने आए हैं. जबकि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 783 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.
देहरादून कोरोना वायरस के शुक्रवार को उत्तराखंड में 243 नए मामले सामने आए हैं. जबकि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 783 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. कोरोना संक्रमितों के सक्रीय मरीज़ घटकर 1528 रह गए हैं. जबकि आज एक व्यक्ति की मौत होने के बाद राज्य में इस वर्ष मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर के 252 पर आ गया है.
शनिवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 01, चमोली में 18, चंपावत में 04, देहरादून में 83, हरिद्वार में 54, नैनीताल में 14, पौड़ी गढ़वाल में 13, पिथौरागढ़ में 09, रुद्रप्रयाग में 07, टिहरी गढ़वाल में 17, उधम सिंह नगर में 07 और उत्तरकाशी में 10 लोगों में कोविड-19 के लक्षण मिले हैं. इस तरह आज 243 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में इस साल अब तक 89989 लोग इस संक्रमण से संक्रमित हुए हैं.