पिथौरागढ़ जिले में 261 पुलिस कर्मियों के पहरे में होगी चार विधानसभा क्षेत्रों की गणना

सीमांत पिथौरागढ़ जिले में 261 पुलिस कर्मियों के पहरे में होगी चार विधानसभा क्षेत्रों की गणना

 पिथौरागढ़ जिले में 261 पुलिस कर्मियों के पहरे में होगी चार विधानसभा  क्षेत्रों की गणना
JJN News Adverties

पिथौरागढ़ में मतगणना के लिए में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना कार्मिकों की तैनाती के साथ ही अब सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है।
पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर तीन पुलिस उपाधीक्षक तैनात रहेंगे। इसके अलावा आठ निरीक्षक और 250 अन्य पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार की जा रही है। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केवल प्रशासन से अनुमति प्राप्त व्यक्ति ही मतगणना स्थल में प्रवेश कर पायेंगे। मतगणना स्थल पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा।
वही चम्पावत में  पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस मतगणना करने वाले कार्मिकों का प्रशिक्षण जिला सभागार में सामान्य प्रेक्षक एमआर रवि कुमार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में हुआ। प्रेक्षक ने कहा कि पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस की गणना में बेहद सावधानी बरतना आवश्यक है। डीएम तोमर ने कहा कि सभी अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन लगन से करें।
ईटीपीबीएस की गणना संबंधी प्रशिक्षण देवजी नंदन भट्ट व पोस्टल बैलेट संबंधी प्रशिक्षण जीवन चंद्र कलोनी ने दिया। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना सुपरवाइजर, गणना सहायक तथा माइक्रो आब्जर्वर पूरी सावधानी के साथ अनुशासित ढंग से अपने टेबल दायित्व का निर्वहन करेंगे। इस दौरान आरओ लोहाघाट रिकू बिष्ट, आरओ चंपावत हिमांशु कफल्टिया, एसडीएम सदर अनिल कुमार चन्याल, सभी एआरओ, सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, एनआइसी इंजीनियर रजत पांडे, स्वान प्रभारी हर्षित कुमार आदि मौजूद रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties