Earthquake News: दिल्ली(delhi)-NCR समेत पूरे उत्तर भारत(north india) में देर रात आए भूकंप(earthquake) के झटकों के बाद उत्तराखंड(uttarakhand) की धरती भी भूकंप के झटकों से कांप गई।
Earthquake News: दिल्ली(delhi)-NCR समेत पूरे उत्तर भारत(north india) में देर रात आए भूकंप(earthquake) के झटकों के बाद उत्तराखंड(uttarakhand) की धरती भी भूकंप के झटकों से कांप गई। आपको बता दे कि भूकंप के झटको से उत्तराखंड के लोग दहशत में हैं। देर रात हल्द्वानी में 1बजकर 58 मिनट पर बेहद जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके इतने तगड़े थे कि लोग नींद में होने के बावजूद उठ कर घर से बाहर निकल गए।
ग्रामीण इलाकों में भी लोगों में भूकंप के झटके के बाद अफरा-तफरी मच गई। हल्द्वानी शहर में लोग तत्काल घरों से बाहर सड़कों पर दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि 1 बजकर 58 मिनट पर लगभग 5 सेकंड तक बड़ी ही तेजी के साथ यह झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 5.7 मापी गई। साथ ही आज सुबह करीब 6 बजकर 27 मिनट पर पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड रही।
इसके अलावा ऊधम सिंह नगर(udham singh nagar), चंपावत(champawat), पिथौरागढ़(pithoragarh), अल्मोड़ा(almora), बागेश्वर(bageshwar) और नैनीताल(nainital) में भूकंप के झटके से सहमे लोग गहरी नींद से घबराकर उठे और घरों से बाहर की तरफ भागे। ऐसे में देर रात पुरे उत्तराखंड में अफरातफरी का माहौल दिखा। झटका इतना तेज था कि घरों में लगे पंखे और खिड़की के दरवाजे तक हिलने लगे। दिल्ली एनसीआर सहित नेपाल और चीन में भी इस भूकंप की धमक का अहसास किया गया। भूकंप का केंद्र नेपाल रहा है। पिछले पांच घंटों में यह नेपाल में दूसरा भूकंप है। पड़ोसी देश नेपाल में आए भूकंप से 6 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि उत्तराखंड में फ़िलहाल भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।