उत्तराखंड के इन इलाकों में हुए महसूस हुए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

उत्तराखंड के कुछ इलाकों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिन मे बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं.

उत्तराखंड के इन इलाकों में हुए महसूस हुए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत
JJN News Adverties

हल्द्वानी. उत्तराखंड के कुछ इलाकों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिन मे बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. दोपहर करीब 12 बजकर 19 मिनट पर ये झटके महसूस किए गए. जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मैग्नीट्यूट नापी गई है. और इसका केंद्र पिथौरागढ़ बताया जा रहा है. बागेश्वर और पिथौरागढ़ के साथ-साथ कांडा, कपकोट मुख्यालय में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. हालांकि इन झटकों से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर फिलहाल सामने नहीं आई है. प्रशासन द्वारा नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है.

पहाड़ी क्षेत्रो में अकसर भूकम्पीय घटनांए होती ही रहती हैं, भूकंपीय गतिविधियों के चलते पहाड़ के कई स्थानों को डेंजर ज़ोन में भी रखा गया है. आज भी भूकंप के झटके आने से लोगो में दहशत फ़ैल गई. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरो से बहार आ गए. ग़नीमत रही की इन भूकंप के झटको की तीव्रता काफी कम थी. जिससे किसी प्रकार के कोई नुक्सान की कोई खबर नहीं है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties