दूरस्थ इलाकों के पोलिंग बूथ में पहुंचे चुनाव कर्मी

दूरस्थ इलाकों के पोलिंग बूथ में पहुंचे चुनाव कर्मी 3 किमी से 14 किमी पैदल चलकर पहुची पोलिंग पार्टियां

दूरस्थ इलाकों के पोलिंग बूथ में पहुंचे चुनाव कर्मी
JJN News Adverties

जनपद पिथौरागढ़ एवं जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न दूरस्थ एवं दुर्गम मतदान केंद्रों हेतु 35 पोलिंग पार्टी को मतदान की तिथि से 3 दिन पूर्व एवं प्रदेश के अन्य जनपदों के विभिन्न दुर्गम मतदान केंद्रों हेतु 1442 पोलिंग पार्टी को मतदान की तिथि से 2 दिन पूर्व रवाना किया गया था । पोलिंग पार्टी धारचूला विधानसभा की राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनार मतदान केंद्र तक 18 किमी, पुरोला विधानसभा में 13 किमी, बद्रीनाथ विधानसभा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डुमक तक 20 किमी पैदल चल कर पहुंचेंगी।राज्य में विषम भौगोलिक अवस्थिति के कारण कई ऐसे पोलिंग बूथ हैं जहाँ कई किलोमीटर पैदल चलकर ही पहुॅचा जा सकता है। राज्य के विभिन्न जनपदों में 262 मतदान केन्द्र सड़क मार्ग से 5 किमी से अधिक की पैदल दूरी पर स्थित हैं जिसमें से 33 बूथ 10 किमी से अधिक की पैदल दूरी पर स्थित है। वही मतदान से 1  दिन पहले दूर दराज के पोलिंग बूथ कनार, नामिक, कुरिजिमिया, बोना, पातो सहित एक दर्जन से ज्यादा बूथ में 3 किमी से 14 किमी पैदल चलकर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। सबसे दुर्गम कनार और नामिक में पोलिंग पार्टियों ने बूथ पर पहुंच कर चुनाव की तैयारी शूरू कर दी है। अधिकतर पैदल मार्गों पर घोड़ों से ईवीएम को पहुंचाया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties