घर से मतदान करने की सुविधा मिलने पर खिल उठे बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के चेहरे

उत्तराखंड  विधानसभा चुनाव  मे  मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और दिव्यांगों को घर से ही मतदान करने की सुविधा दी है

घर से मतदान करने की सुविधा मिलने पर खिल उठे  बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के चेहरे
JJN News Adverties

उत्तराखंड  विधानसभा चुनाव  मे  मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और दिव्यांगों को घर से ही मतदान करने की सुविधा दी है। मतदान कार्मिक ऐसे मतदाताओं के घर-घर जाकर उनसे मतदान करा रहे हैं। निर्वाचन आयोग की इस नई व्यवस्था का बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने स्वागत किया है। पहली बार घर से मतदान करने की सुविधा मिलने पर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के चेहरे खिल उठे हैं।
सीमांत जनपद पिथौरागढ़  की चारों विधानसभा सीटों पर 891 लोग  है जो  80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता हैं। जिनमें से 740 बुजुर्ग व 151 दिव्यांग मतदाता हैं। जिनसे पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए जनपद से 101 पोलिग पार्टियां रवाना हो चुकी है । मतदान कर्मियों की टीमें ऐसे मतदाताओं के घर-घर पहुंच रही हैं। जहां मतदान कार्मिकों द्वारा मतदाताओं के पहचान पत्र देखने के बाद प्रपत्रों पर हस्ताक्षर कराकर उन्हें बैलेट पेपर, लिफाफा व मुहर दी जाती है। मतदान की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए मतदाता के सामने निर्वाचन आयोग का एक कंपार्टमेंट रखा जाता है। मतदान के समय सभी कार्मिक बाहर निकल जाते हैं। इसके बाद मतदाता बैलेट पेपर पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर उसे लिफाफे में डालता है। लिफाफे को मौके पर सील कर टीम उसे लेकर वापस लौट आती है। पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर शनिवार को पहले दिन ही 329 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर बैठकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चारों विधानसभा सीटों पर मतदान की यह प्रक्रिया को नौ फरवरी तक पूरी कर लिया जाएगा । 

JJN News Adverties
JJN News Adverties