मुंस्यारी में राशन का जाएज़ा लेने गए अधिकारी पर गिरा ग्लेशियर

मुंस्यारी में राशन की जांच करने आए फूड इंस्पेक्टर पर गिरा ग्लेशियर.ITBP के जवानों ने बर्फ काट कर अधिकारी को सुरक्षित बाहर निकाला.

मुंस्यारी में राशन का जाएज़ा लेने गए अधिकारी पर गिरा ग्लेशियर
JJN News Adverties

उत्तराखंड के मुंस्यारी से बड़ी खबर सामने आ रही है.मुंस्यारी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है.आपको बता दें कि फूड इंस्पेक्टर इलाके में मौजूद राशन की दुकानों पर राशन का जाएजा लेने आए थे कि तभी अचानक से एक ग्लेशियर टूट गया.और वो अधिकारी बर्फ के अंदर दब गए.इस हादसे से वहां पर अफरा-तफरी मच गई.तभी ITBP के जवानों ने मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया.उन्होंने बर्फ को काटकर उस अधिकारी को सुरक्षित बाहर निकाला.गनीमत रही कि ITBP के जवान वहां वक्त पर पहुंच गए जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.

JJN News Adverties
JJN News Adverties