Naini Saini Airport: उत्तराखंड के लिए खुशखबरी,  जल्द शुरू होगी हवाई सेवा

नैनी-सैनी एयरपोर्ट में ट्रायल लैंडिंग सफल रहने के बाद ट्रेनिंग फ्लाइट भी सफल रही। इसी के साथ पिथौरागढ़ से नियमित हवाई सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए की लगभग सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं

Naini Saini Airport: उत्तराखंड के लिए खुशखबरी,  जल्द शुरू होगी हवाई सेवा
JJN News Adverties

नैनी-सैनी एयरपोर्ट(Naini Saini Airport) में ट्रायल लैंडिंग(Trial landing) सफल रहने के बाद ट्रेनिंग फ्लाइट भी सफल रही। इसी के साथ पिथौरागढ़ (Pithoragarh) से नियमित हवाई सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए(DGCA) की लगभग सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं | विमान की ट्रायल लैंडिंग सफल रहने और अब ट्रेनिंग फ्लाइट के लैंड व टेक ऑफ करने के बाद नेपाल(Nepal) सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले के पर्यटन कारोबार को पंख लगने की उम्मीद है।

 

हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर नवंबर महीने में पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर(MLA Mayukh Mehar) ने दस दिनों तक लगातार धरना-प्रदर्शन भी किया था। वहीं बीते दिनों विधायक महर ने देहरादून(Dehradun) पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी(Chief Minister Dhami) से मुलाकात कर हवाई सेवा को लेकर बातचीत की । मुख्यमंत्री ने विधायक को 31 जनवरी तक हवाई सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया था। अब ये तारीख भी नजदीक आ चुकी है और कंपनी की ओर से सभी औपचारिकताएं लगभग पूरी कर ली गई है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties