पिथौरागढ़ के बजेठी गांव में गुलदार ने किया बच्ची पर हमला

पिथौरागढ़ के बजेठी गांव में कल रात एक 8 साल की बच्ची पर गुलदार ने हमला कर दिया और उसे उठा कर ले गया।

पिथौरागढ़ के बजेठी गांव में गुलदार ने किया बच्ची पर हमला
JJN News Adverties

पिथौरागढ़ के बजेठी गांव से बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है जहा कल रात यानी 19 सितंबर की रात एक 8 साल की बच्ची को गुलदार उठा कर ले गया। गुलदार ने बच्ची पर रात लगभग 8 बजे हमला किया और उसे उठा कर ले गया । बच्ची का नाम करिश्मा है। बच्ची के परिजन समेत स्थानीय लोगो ने भी बच्ची को ढुंढा।

बता दे कि इस घटना की सूचना पर पिथौरागढ़ से SI राजेश जोशी के हमराह रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई..SDRF टीम, फारेस्ट गॉर्ड और स्थानीय लोगो द्वारा रात भर सर्च करने के बाद बच्ची का शव घर से 50-60 मीटर नीचे गदेरे से बरामद किया गया जिसके बाद शव को सिविल पुलिस को सौप दिया गया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties