उत्तराखंड मे होने वाले विधान सभा चुनाव से एक दिन पहले जनपद पिथौरागढ़ में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है ।
उत्तराखंड मे होने वाले विधान सभा चुनाव से एक दिन पहले जनपद पिथौरागढ़ में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है । जिले में पुलिस और एसओजी टीम ने तीन स्थानों पर छापेमारी के दौरान 27 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, पांच लीटर कच्ची शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार
पुलिस उपाधीक्षक सुमित पांडेय के नेतृत्व में एसओजी व वड्डा पुलिस चौकी टीम द्वारा संयुक्त रूप से वड्डा क्षेत्र मे स्थित शराब की दुकान व गोदाम में छापेमारी के दौरान पुलिस को वैधता समाप्त हो चुकी 17 पेटी बीयर बरामद हुई। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।इसके अलावा छह पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वही दूसरा मामला जौलजीबी थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान वाहन से मिली 27 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज गिरफ्तार कर लिया ।