भारत- नेपाल समन्वय समिति की बैठक विकास भवन सभागार पिथौरागढ़ मे हुई बैठक मे मेर्दाचुला,बैतड़ी नेपाल के अधिकारियों के साथ पिथौरागढ़ जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी मौजुद रहै
पिथौरागढ़. भारत- नेपाल समन्वय समिति की बैठक विकास भवन सभागार पिथौरागढ़ मे हुई बैठक मे र्दाचुला,बैतड़ी नेपाल के अधिकारियों के साथ पिथौरागढ़ जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी मौजूद रहे। बैठक मे आपसी तालमेल को बढ़ाने के साथ ,वन्यजीव जन्तु तस्करी, भारत मे अपराध कर नेपाल मे चले जाने वाले वांछित अपराधी, तस्करी, के साथ तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।सीडीओ सुरेंद्र पाण्डेय ने बताया दोनों देशो का रोटी बेटी का संबंध है, जो छलबल आज हमारे बीच हुई है। उसे और मजबूती प्रदान की जाएगी। दोनो देशों की सीमा पर स्थित सुरक्षा ऐजेंसियों के साथ स्थानीय पुलिस के बीच आपसी समन्वय स्थापित किया जाएगा। नकली नोटों की तस्करी, अवैध मादक पद्भार्थौ मानव तस्करी, समेत महत्वपूर्ण घटना के संबंध मे सूचनाओं का आदान- प्रदान किया जाएगा।