जोशा मोटर मार्ग निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। यहां जेसीबी पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मदकोट में जोशा मोटर मार्ग निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। यहां जेसीबी पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जोशा-कनलका के बीच ये हादसा हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी चालक को खाई से बाहर निकाला, लेकिन तबतक वो दम तोड़ चुका था। जानकारी के मुताबिक बंगापानी तहसील के मदकोट में एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। इस घटना में बंगापानी निवासी जेसीबी ऑपरेटर चंद्र सिंह पालीवाल की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई में उतर कर कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।
पुलिस का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी बैक करते समय ऑपरेटर का नियंत्रण खो गया और जेसीबी 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में जेसीबी ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई. वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है