पहाड़ के मार्गो के लिए केमू की सेवाएं रहेंगी ठप्प, जानिए क्या है मामला

कुमाऊं आने जाने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर है। 12 से 15 फरवरी तक बसों का संचालन ठप रहेगा। जिससे 20000 से अधिक लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान टैक्सी भी मिलना मुश्किल रहेंगी

पहाड़ के मार्गो के लिए केमू की सेवाएं रहेंगी ठप्प, जानिए क्या है मामला
JJN News Adverties

कुमाऊं आने जाने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर है। 12 से 15 फरवरी तक बसों का संचालन ठप रहेगा। जिससे 20000 से अधिक लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान टैक्सी भी मिलना मुश्किल रहेंगी।

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पर्वतीय क्षेत्रों में पोलिंग पार्टी को रवाना करने के लिए केमू, जीएमओ और आदर्श मोटर्स की बसों के अलावा टैक्सियों को अधिग्रहण किया है।

कुमाऊं जीएमओ और आदर्श मोटर्स की पहाड़ पर चलने वाली 370 बसे विधानसभा चुनाव में लगी हुई है। निर्वाचन आयोग को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा जिलों के लिए हल्द्वानी से बसों का अधिग्रहण करना पड़ा। निर्वाचन कार्य के लिए केमू की 238 बसों के अलावा रामनगर से जेएमयू और आदर्श मोटर्स की बसों को अधिग्रहण किया गया।

वहीं आपको बता दें रोडवेज की 53 बसें निर्वाचन कार्य में लगने के बाद शनिवार को संचालन प्रभावित रहेगा। हल्द्वानी डिपो के एआरएम सुरेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार हल्द्वानी और काठगोदाम की 16 बसें अल्मोड़ा निर्वाचन के लिए ली जा रही है. जबकि 37 बसे स्थानीय स्तर पर मांगी गई है. इस वजह से अलग-अलग रूटों पर चलने वाली बसों की संख्या कम कर दी गई है. जिससे यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है.

हल्द्वानी से केमू की बसों का संचालन पिथौरागढ़, बागेश्वर, गंगोलीहाट, अल्मोड़ा, धानाचुली, रामगढ़ शहरफाटक, रानीखेत, द्वाराहाट समेत कई पर्वतीय इलाकों के लिए होता है. इसी तरह 15,000 से अधिक यात्री हल्द्वानी से पहाड़ के रूट पर आते जाते हैं. इसके अलावा टैक्सी का भी संचालन जाता है, जिसके ज़रिये  5000 लोगों को पहाड़ के पर सफर कराया जाता है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties