पिथौरागढ़ जिले में NH 125 पर भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड की एक वीडियो सामने आई है. जो काफी डराने वाली है. असल में यह वीडियो पिथौरागढ़ जिले के घाट पिथौरागढ़ रोड की बताई जा रही है.
पिथौरागढ़. उत्तराखंड में इन दिनों मैदानी व पहाड़ी इलाकों में बारिश हो रही है. पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश होने से भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. जिस कारण मौसम विभाग इन क्षेत्रों में रेड अलर्ट भी जारी किया हुआ है.
आज पिथौरागढ़ जिले में NH 125 पर भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड की एक वीडियो सामने आई है. जो काफी डराने वाली है. असल में यह वीडियो पिथौरागढ़ जिले के घाट पिथौरागढ़ रोड की बताई जा रही है. जहां पुल पर लंबी कतारें लगी हुई है. तभी अचानक से पहाड़ी से भारी मलवा गिर पड़ता है. हालांकि भूस्खलन की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. और न ही कोई वाहन इसकी चपेट में आया है.
बता दें इन दिनों पिथौरागढ़ में बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. घाट पिथौरागढ़ बेंड मार्ग पूरी तरह बंद है और काफी संख्या में वाहन इस सड़क पर फंसे हुए हैं.