Latest Uttarakhand News: अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार, एसएसबी के दो जवानो ने गवाई जान 

Accident News: उत्तराखंड(uttarakhand) के पिथौरागढ़(pithoragarh) जिले में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो एसएसबी जवानो(ssb officers) की मौत हो गई है।

Latest Uttarakhand News: अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार, एसएसबी के दो जवानो ने गवाई जान 
JJN News Adverties

Accident News: उत्तराखंड(uttarakhand) के पिथौरागढ़(pithoragarh) जिले में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो एसएसबी जवानो(ssb officers) की मौत हो गई है। pithoragarh के थल-डीडीहाट मार्ग(thal-didihat road) पर लालघाटी(lalghati) के पास ये दुर्घटना घटी है। दोनों एसएसबी जवानो के शव को पुलिस(police) और सेना(army) ने मिलकर खाई से निकाला। 

कल देर रात हुई इस घटना में मरे दोनों जवान एसएसबी के 11 बटालियन(11 battalion) के थे। दोनों जवानो की पहचान 46 वर्षीय ASI मनोज कुमार पंत और वीर सिंह के रूप में हुई है। दोनों जवान डीडीहाट(didihat) में तैनात थे। पुलिस ने आज सुबह दोनों के शव को निकाल कर उनके परिवार वालो को जानकारी देदी है। जिसके बाद से ही दोनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।  

अभी तक पुलिस को दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन अभी जांच जारी है। दोनों जवानो के शवों को पोस्टमॉर्टेम(postmortem) के लिए भेज दिया गया है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties