Latest Uttarakhand News: सड़क हादसे का शिकार हुए जवान का पार्थिव शव आज पंहुचा उनके घर, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल 

Uttarakhand News: बीते कुछ दिनो पहले अमरनाथ(amarnath) से लौटते समय सुरक्षा बलो(security forces) के जवानो की बस पहलगाम(pahalgam) में चंदनबाड़ी के पास गहरी खाई में जा गिरी थी।

Latest Uttarakhand News: सड़क हादसे का शिकार हुए जवान का पार्थिव शव आज पंहुचा उनके घर, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल 
JJN News Adverties

Uttarakhand News: बीते कुछ दिनो पहले अमरनाथ(amarnath) से लौटते समय सुरक्षा बलो(security forces) के जवानो की बस पहलगाम(pahalgam) में चंदनबाड़ी के पास गहरी खाई में जा गिरी थी। इस हादसे में 7 जवानो ने अपनी जान गवा दी थी और कई जवान घायल हुए थे। इस हादसे में जान गवाने वाले जवानो में से एक जवान उत्तराखंड(uttarakhand) के पिथौरागढ़(pithoragarh) का रहने वाला था। बता दें पिथौरागढ़ के रहने वाले सुबेदार मेजर नंदन सिंह चम्याल 16 अगस्त को हुए इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हे उपचार के लिए श्रीनगर(srinagar) आर्मी हॉस्पिटल(army hospital) भेजा गया था। 

लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान ही सूबेदार मेजर ने दम तोड़ दिया। हाल ही में सोमवार की शाम उनका निधन हुआ। इस बात की सूचना उनके परिवार वालो को मिली तो उनके घर में कोहराम मच गया। वही आज उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान पहुंचाया गया जहा उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। 

बता दें कि इस पहले ITBP के अधिकारियो ने उन्हें श्रीनगर में अंतिम सलामी दी थी और आज जब उनका शव उनके घर लाया गया तो कोई भी अपने आंसू ना रोक पाया। झंडे में लिपटे हुए जब वो अपने घर आखिरी बार पहुंचे तो उनके परिवार वालो के साथ ही पूरे गाँव में मातम छा गया जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties