Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड के इस युवा ने किया नाम रोशन, सीडीएस की परीक्षा में हासिल की पहली रैंक 

UPSC CDS: कंबाइंड डिफेंस सर्विस(cds) में उत्तराखंड(uttarakhand) के पिथौरागढ़(pithoragarh) के एक युवा ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है जिसका नाम है राजेन्द्र महर।

Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड के इस युवा ने किया नाम रोशन, सीडीएस की परीक्षा में हासिल की पहली रैंक 
JJN News Adverties

UPSC CDS: कंबाइंड डिफेंस सर्विस(combined defence service) में उत्तराखंड(uttarakhand) के पिथौरागढ़(pithoragarh) के एक युवा ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है जिसका नाम है राजेन्द्र महर। राजेंद्र ने आईएमए(ima) में नौवीं और एयरफोर्स(air force) में पहली रैंक हासिल की है।

मूल रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के जमतड़ गांव के रहने वाले राजेन्द्र सिंह महर ने सीडीएस में पहली रैंक हासिल कर एक बार फिर सैन्य भूमि उत्तराखण्ड का मान बढ़ा दिया है। उन्हें एयरफोर्स में पहली जबकि आईएमए में नौवीं रैंक हासिल हुई है। राजेन्द्र की सफलता पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। इतना ही नहीं परिवार के साथ ही राजेंद्र के गांव वाले भी उसकी इस उपलब्धि से बेहद खुश है और हर कोई उसे बधाई दे रहा है। 

संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन का रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। यूपीएससी सीडीएस (1) 2022 परीक्षा में कुल 164 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी सीडीएस 1 मेरिट लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties